Our Goal, Vision & Commitment
Get to know about Us
Get All your Questions clear
OUR SERVICES
Our Achievements

2500+
Students

5+
University

300+
Jobs
...Our Director...

Raghwendra Singh
6 जनवरी 1968 को बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिला अंतर्गत कमलदह गाँव में एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ.उनके पिता श्री नेवालाल सिंह उच्च विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हुए समाज सेवा में गहरी दिलचस्पी रखते आए है.उनके पिता के सामाजिक संदर्भो का इतना असर श्री कुशवाहा पर हुआ कि वे बचपन में ही खूब पढ़ लिख कर समाज सेवा करने का ही मन बना लिया.यही कारण है की अति मेधावी होने के बावजूद भी उन्होंने सरकारी नौकरियों की ओर ध्यान नहीं दिया.हमेशा अपने वर्ग में प्रथम आने वाले श्री कुशवाहा अति विशिष्ट अंकों से मैट्रिक परीक्षोपरांत पटना विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में वनस्पति शास्त्र में एम.एससी. की डिग्री हासिल कर वहीं से बी.एड. तथा मगध विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. किया.
कला एवं साहित्य में गहरी अभिरुचि होने के करण श्री सिहं वर्षों से पत्रकारिता एवं स्वतन्त्र लेखन से भी जुड़े हुए है . देश के विभिन्न पत्र – पत्रिकओं में उनके आलेख,कहानी,कविता,लघुकथा आदि प्रकाशित हो चुके हैं .उन्होंने “तीसरी आँख”नामक एक मासिक पत्रिका का वर्षों तक संपादन किया है.”मंडल कमीशन रिपोर्ट”तथा “राम जन्म-भूमि बनाम बाबरी मस्जिद”पर उनके द्वारा लिखित अलग-अलग पुस्तिका काफी चर्चित रही है.संप्रति वे नई दिल्ली से प्रकाशित “जन अधिकार टाइम्स ” के सह सम्पादक तथा पटना से प्रकाशित “सोसो टाइम्स “नामक एक वेब पत्रिका के संपादक हैं.आकाशवाणी,दूरदर्शन एवं रंगमंचों के कार्यक्रमों में शामिल श्री कुशवाहा कई सांस्कृतिक आयोजनों के सफल उदघोषक भी रहे हैं तथा वे सोसो फिल्मस मुंबई से भी सम्बद्ध हैं. पटना सायंस कॉलेज में अध्ययन के क्रम में समाजवादी विचारधारा से प्रभावित होकर श्री कुशवाहा छात्र राजनीति में सक्रिय हुए .